Home > Archived > उत्तर प्रदेश में 18 रेलगाडि़यां 45 दिनों के लिए रद्द

उत्तर प्रदेश में 18 रेलगाडि़यां 45 दिनों के लिए रद्द

लखनऊ | भारतीय रेल ने ठंड बढ़ने के साथ होने वाले घने कोहरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से चलने वाली 15 रेलगाडि़यां रद्द कर दी है। रेलगाडि़यां 31 दिसंबर से 15 फरवरी के बीच निरस्त रहेंगी।
एक अधिकारी ने बताया कि जिन रेलगाडियों को रद्द किया गया है, उनमें जनता एक्सप्रेस, इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, बरौनी मेल, दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं।
अधिकारी ने माना ने कि रेलगाडियां रद्द होने से यात्रियों को परेशानी होगी, लेकिन उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण वे असहाय हैं।
एक अधिकारी ने बताया, ''हम यात्रियों के जीवन और सुरक्षा के लिए खतरा मोल नहीं ले सकते और न ही उन्हें रेलगाडियों के परिचालन में होने वाली अंतहीन देरी का भाजक बना सकते हैं।'' अधिकारी ने बताया कि शहर की सीमाओं पर घने कोहरे के कारण 12 से ज्यादा रेलगाडियां देरी से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम और खराब होगा।



Updated : 28 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top