Home > Archived > सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने नेपाल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, ट्रामा सेंटर का किया उद्घाटन

सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने नेपाल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, ट्रामा सेंटर का किया उद्घाटन

सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने नेपाल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, ट्रामा सेंटर का किया उद्घाटन
X

काठमांडू l दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के 18वें सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए काठमांडू पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रामा सेंटर का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच 30 साल से रुके हुए काम शुरू हो गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच विश्वास का इंजन लग गया है। भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से काठमांडू पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच रिश्तों में और मजबूती आई है। दोनों देशों व्यापार, बिजली एवं पनबिजली के क्षेत्र में काफी आगे बढ़े हैं। मोदी ने कहा कि वह नेपाल को ई-लाइब्रेरी बनाने में सहयोग करेंगे। भारत इस हिमालय राष्ट्र को ध्रुव हेलीकॉप्टर देगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत मिट्टी की जांच करने के लिए नेपाल को तकनीक देगा।
मोदी ने कहा कि उन्हें इस यात्रा के दौरान जनकपुर जाना था लेकिन वक्त न मिलने की वजह से वह नहीं जा सके। पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच रिश्तों की प्रगाढ़ता को रेखांकित किया।

Updated : 25 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top