Home > Archived > पहले चरण में जम्मू-कश्मीर में 70 फ़ीसदी और झारखंड में क़रीब 62 फ़ीसदी मतदान

पहले चरण में जम्मू-कश्मीर में 70 फ़ीसदी और झारखंड में क़रीब 62 फ़ीसदी मतदान

पहले चरण में जम्मू-कश्मीर में 70 फ़ीसदी और झारखंड में क़रीब 62 फ़ीसदी मतदान
X

नई दिल्ली । झारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 15 सीटों पर 70 फीसद और झारखंड की 13 सीटों पर 61.92 फीसद मतदान की खबर है।
झारखंड में सर्वाधिक मतदान गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा सीट पर दर्ज किया गया। भवनाथपुर में 69.60 फीसद मतदान हुआ। सबसे कम मतदान चतरा में 53.85 फीसद दर्ज किया गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, गुमला में 58 फीसद, बिशुनपुर में 59 फीसद गढ़वा में 64.28 फीसद, भवनाथपुर में 69.60 फीसद, लातेहार में 60 फीसद, मनिका में 58 फीसद, पांकी 63 फीसद, डालटनगंज 65 फीसद, विश्रामपुर 62 फीसद, छतरपुर 60, हुसैनाबाद 67 फीसद, चतरा में 53.85 फीसद, लोहरदगा में 63 फीसद मतदान दर्ज किया गया।
जम्मू-कश्मीर में भी धमाके की सूचना है। धमाका बांदीपुर जिले में हुआ है। यह एक कम क्षमता वाला धमाका था, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के गुरेज में 37, बांदीपुरा में 32, सोनावारी में 33, कंगन में 39, गांदेरबाल में 31, नोबरा में 27, लेह में 10, कारगिल में 24, जांसकर में 22, किश्तवाड़ में 39, इंदरवाल में 27, डोडा में 41, भदेरवा में 37, रामबन में 36 और बानिहाल में 37 प्रतिशत मतदान हुआ।
झारखंड में मतदान केंद्रों की निगहबानी के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाए गए। गुमला जिले के मतदान केंद्र संख्या 185 और 92 पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली है।
पहले चरण में झारखंड की 13 सीटों पर 199 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं तो जम्मू-कश्मीर की 15 सीटों पर 123 प्रत्याशी अखाड़े में हैं। झारखंड में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा व झामुमो के बीच है, जबकि जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस व भाजपा के लिए चुनावी अखाड़ा बना है।

Updated : 25 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top