Home > Archived > मछुआरों की रिहाई के लिए पन्नीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

मछुआरों की रिहाई के लिए पन्नीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

मछुआरों की रिहाई के लिए पन्नीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
X

चेन्नई | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवदेन किया कि वह विदेश मंत्रालय को श्रीलंकाई जेलों में कैद 38 भारतीय मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करने का निर्देश दें। पन्नीरसेल्वम ने मोदी को लिखे एक पत्र में कहा, "मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप विदेश मंत्रालय को निर्देश दें कि वह रविवार को गिरफ्तार हुए 14 मछुआरों सहित श्रीलंका की जेलों में बंद 38 मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करें।"
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि नई गिरफ्तारियां, 20 नवंबर को मादक पदार्थो के परिवहन के अपराध में मृत्युदंड पाए पांच मछुआरों की रिहाई के लिए सकारात्मक कदम उठाने के बाद हुईं।
उन्होंने कहा कि श्रीलंका की नौकाएं नहीं छोड़ने की रणनीति से तमिलनाडु के मछु़आरे निराश हो रहे हैं।
पन्नीरसेल्वम ने कहा, "अपनी जीविका के आधार के बिना ये मछुआरे निराशा की स्थिति में हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं आप श्रीलंका के उच्चाधिकारियों के सामने यह मुद्दा उठाइए और उत्तर-पूर्व मानसून में क्षतिग्रस्त हो रही नौकाओं की रिहाई सुनिश्चित कराएं।"

Updated : 24 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top