Home > Archived > परिजन सोते रहे, चोर समेट ले गए माल

परिजन सोते रहे, चोर समेट ले गए माल

शिवपुरी। खनियांधाना पुलिस की निष्क्रियता का सबसे बड़ा उदाहरण बीती रात्रि थाने के पीछे चोरी की घटना से सामने आया है, जहां अज्ञात चोरों ने बिना किसी डर भय के दो मकानों को निशाने पर लिया लाखों के जेबरात व नगदी ले जाने में सफल रहे। खास बात यह रही कि जिस समय चोर दोनों मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे, उस समय गृहस्वामी परिवार सहित घर में उपस्थित थे, जिन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में धारा 457, 380 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाने के पीछे वार्ड नम्बर एक में रहने वाले राजेन्द्र पुत्र रामसेवक परिहार बीती रात्रि अपने प्रभार सहित मकान में सो रहे थे, जहां रात्रि करीब 1 से 3 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर उनके घर में घुस आए और सूने पड़े कमरे का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश कर वहां से एक सोने का हार दो तौला, एक तौले की सोने की झुमकी, एक मंगल सूत्र, एक तौले के कान के फूल, तीन सोने के कांटे, दो तौले की चूडिय़ां, दो जोड़ी पायल बजनी 250 ग्राम, 10 जोड़ी चांदी की बिछिया और 8 हजार रुपए नगदी समेट ले गए। इसके बाद चोर राजेन्द्र परिहार के पड़ोसी जुगल तिवारी के घर में घुसे, जहां से चार बैगों में रखे कपड़े चोरी कर ले गए। आज सुबह जब चोरी की जानकारी लगी तो फरियादी थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।

Updated : 23 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top