Home > Archived > पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से पूछानम्बर कम आने पर अभिभावकों को क्यों बुलाया ?

पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से पूछानम्बर कम आने पर अभिभावकों को क्यों बुलाया ?

ग्वालियर। विगत 17 नवम्बर को बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर और शब्द प्रताप आश्रम क्षेत्र से गायब हुए दो स्कूली छात्रों के कोटा से वापस लौटने के बाद पुलिस ने इन छात्रों के विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों को नोटिस देकर लिखित में जवाब मांगा है कि टेस्ट में नंबर कम आने पर स्कूल प्रबंधन ने उनके अभिभावकों को साथ लेकर आने के लिए क्यों कहा? उल्लेखनीय है कि 17 नवम्बर की शाम स्कूल से लौटे 10वीं कक्षा के छात्र आशुतोष राजपूत और 9वीं कक्षा के छात्र भावेश यादव स्कूल बस से उतरने के बाद अपने घर जाने की बजाय कोटा पैसेंजर रेलगाड़ी में बैठकर कोटा पहुंच गए थे। यहां रेलवे स्टाफ ने इन्हें उतारकर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस की सूचना पर अभिभावकों के साथ कोटा पहुंची बहोड़ापुर पुलिस बुधवार की सुबह इन्हें वापस लेकर आई। पुलिस पूछताछ में इन छात्रों ने बताया कि स्कूल में हुए टेस्ट में उनके नंबर कम आए थे। इस पर शिक्षकों ने अभिभावकों को साथ लेकर स्कूल आने के लिए कहा था। इससे दोनों छात्र माता-पिता की डांट के भय से शहर छोड़कर चले गए थे। इस घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा शिक्षकों एवं स्कूल प्रबन्धन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया है, साथ ही बच्चों को भयभीत कर उनके अभिभावकों को स्कूल में किस नियम के तहत बुलाया गया है इस संबंध में भी स्कूल प्रबन्धन से जवाब-जलब किया गया है। 

Updated : 21 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top