Home > Archived > मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें

मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें

श्योपुर । सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री भादौरिया ने कहा कि नगर पालिका निर्वाचन हेतु लागू आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराते हुए क्रिटिकल एवं बरनेबल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन शीघ्र करें, साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शस्त्र जमा करने की अंतिम तिथि निकल चुकी है, इसलिए ऐसे शस्त्रधारी जिन्होंने शस्त्र जमा नहीं किए हैं, उनके शस्त्र निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। वहीं कहा कि जिले सीमाओं पर चेक पोस्ट, शील्ड की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, साथ ही मतदान दिवस के 48 घण्टे पूर्व से मतदान होने तक मदिरा का विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में अपर कलेक्टर एचपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी केके सिंह गौर, एसडीएम श्योपुर एससी तिवारी, कराहल एचसी कोरकू, विजयपुर एमके माथुर, एसडीओपी श्योपुर अशोक सिंह भदौरिया, बड़ौदा केबी उपाध्याय, विजयपुर केएम गोस्वामी, तहसीलदार श्योपुर प्रदीप कुमार शर्मा, बड़ौदा धीरेन्द्र कुमार गुप्ता, विजयपुर अखिलेश शर्र्मा, कराहल भरत कुमार और थाना प्रभारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। 

Updated : 18 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top