Home > Archived > यात्री बस पलटी, नौ घायल

यात्री बस पलटी, नौ घायल

भिण्ड। शहर थाना अंतर्गत सोमवार की सुबह एमजेएस महाविद्यालय के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई जिससे बस में सवार नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बिना नम्बर की यात्री बस कनावर से भिण्ड तरफ आ रही थी। अभी वह एम.जे.एस महाविद्यालय के बाईपास रोड के पास पहुंची तभी अचानक एक भैंस सामने आ जाने से बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में विनीता पत्नी डसू राठौर 20 वर्ष निवासी किशन गढिय़ा, गोविंद पुत्र रमेश राठौर 15 वर्ष निवासी किशन गढिय़ा, अनुरूद्ध सिंह पुत्र प्रबल सिंह भदौरिया 70 वर्ष निवासी कनावर, मीना पत्नी रूपसिंह दौहरे 30 वर्ष निवासी अकोड़ा, राममूर्ति पत्नी रामानंद दौहरे 30 वर्ष निवासी अकोड़ा सीमा पत्नी रामबिहारी दौहरे 28 वर्ष निवासी अकोड़ा, अरविंद सिंह पुत्र रामभरोसे बघेल 23 वर्ष निवासी भगत की गढिय़ा, शारदा पत्नी रामबहादुर भदौरिया निवासी भगत की गढिय़ा, मेना पत्नी गोपालसिंह भदौरिया 55 वर्ष निवासी नदौरी गंभीर रूप से घायल हो गए। बस पलटने के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। घायलों को राहगीरों की मदद से निकाला गया तथा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हादसे के बाद बसचालक मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Updated : 11 Nov 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top