भारत, मालदीव संबंध मजबूत बने रहेंगे : प्रणब

भारत, मालदीव संबंध मजबूत बने रहेंगे : प्रणब
X

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मालदीव सरकार और वहां की जनता को इस द्वीपीय देश के गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले सालों में द्विपक्षीय संबंधों का विकास होगा और यह मजबूत बना रहेगा। राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को लिखे संदेश में मुखर्जी ने उन्हें मालदीव के गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा, "भारत और मालदीव के बीच आपसी विश्वास और सहयोग पर आधारित सौहार्द्रपूर्ण और मजबूत रिश्ता है।"
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रणब ने कहा, "भारत और मालदीव ने नवंबर 2014 में कूटनीतिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे किए। मुझे इस बात का भरोसा है कि आने वाले सालों में हमारी जनता के साझे हित के लिए हमारे संबंधों को विस्तार मिलेगा और यह मजबूत बना रहेगा।"

Next Story