Home > Archived > भोपाल-जबलपुर में आईटी पार्क की स्थापना

भोपाल-जबलपुर में आईटी पार्क की स्थापना

भोपाल। भोपाल एवं जबलपुर में आई.टी. पार्क की स्थापना और इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर के निर्माण कार्य की शुरूआत होने जा रही है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में भोपाल में कुल 170 करोड़ का निवेश होगा तथा इसमें लगभग 50000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा। भोपाल के नजदीक आई.टी पार्क परिसर नई जेल के सामने बड़वई में बनने वाले इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम करेगा। निगम राज्य शासन के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की नोडल एजेंसी है। यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट दो चरण में प्रस्तावित है।
जबलपुर के नजदीक पूर्वा में विकसित किये जाने वाले आई टी.पार्क एवं इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर पर लगभग 95 करोड़ का निवेश होगा । यह लगभग 40 एकड़ भूमि पर विकसित किया जायेगा। इसमें तकरीबन 10000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा। भोपाल में निर्माण कार्य का भूमि-पूजन केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद सोमवार 6 अक्टूबर को शाम 4 बजे करेंगे।


Updated : 5 Oct 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top