नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम के मुफ्त इस्तेमाल की सीमा बढ़ा दी है । बैंक के नए नियम के अनुसार 25 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक का औसत मासिक बैलेंस रखने वाले ग्रहकों को एसबीआई एटीएम का असीमित इस्तेमाल कर सकेंगे। एक नवम्बर से 5,000 रुपये तक बैलेंस रखने वाले सिर्फ चार बार पैसे निकाल सकेगें इसके साथ ही, जिन लोगों का औसत बैलेंस 25,000 रुपए या उससे ज्यादा होगा उनसे बैंक एटीएम के इस्तेमाल पर कोई शुल्क नहीं लेगा। यदि कोई ग्राहक महीने में एक बार भी शाखा नहीं जाता है तो बैंक उसे अपने एटीएम पर पांच से नौ बार तक मुफ्त पैसे निकालने की इजाजत देगा।
गौरतलब है कि यह सुविधा पूरे देश में लागू होगी। लेकिन 25,000 रुपये से कम बैलेंस वालों को बैंक अपने एटीएम से पांच बार मुफ्त निकासी की सुविधा देगा। वे दूसरे बैंकों के एटीएम से तीन बार ही मुफ्त निकासी कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें एसबीआई के एटीएम पर 5 रुपये और दूसरों के एटीएम पर 20 रुपये देने पड़ेंगे।
भारतीय स्टेट बैंक नें एटीएम के मुफ्त इस्तेमाल की सीमा बढ़ाई
Updated : 2014-10-15T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire