पालघर | महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग उनके 60 दिनों के काम का हिसाब मांग रहे हैं, उन्होंने जेलों में बंद मछुआरों की चिंता नहीं की और उनकी सरकार (भाजपा नीत सरकार) ने इस विषय को पाकिस्तान के समक्ष उठाया।
महाराष्ट्र के पालघर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पालघर के मछुआरों का गुजरात के साथ विशेष संबंध है। प्रत्येक नौका की कीमत 5-10 लाख रुपये के बीच आने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मछुआरे पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। जब मैं प्रधानमंत्री बना तब इस बात को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के समक्ष गंभीरता से उठाया और उन्हें बताया कि आपने न केवल मछुआरों को जेल में डाल दिया है, बल्कि उनकी नौकाओं को भी जब्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष में पहली बार पाकिस्तान ने हमारी 50 नौकाओं को मुक्त किया। इसके साथ ही जेल से 200 मछुआरों को भी रिहा किया। सरकार के गठन के तत्काल बाद पहला काम मैंने यही किया।
इराक में केरल की नर्सों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सम्मान के साथ आतंकवादियों के चंगुल में फंसी लड़कियों को वापस लाने में सफल रहे। कांग्रेस पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग मुझसे हिसाब मांग रहे हैं, उन्होंने विदेशों में जेलों में बंद गरीब परिवारों की लड़कियों, मछुआरों और गरीब परिवारों के युवाओं को कभी याद नहीं रखा।
मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि 15 अक्टूबर के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त होगा। उन्होंने साथ ही मतदाताओं से राज्य को लूटने वाली कांग्रेस और राकांपा को दंडित करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह का जन समर्थन मुझे रैलियों के दौरान मिला है, मुझे कोई संदेह नहीं है कि महाराष्ट्र में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब कभी सुबह नौ बजे रैली संबोधित करने का प्रयास नहीं किया और मुझे सुबह के नौ बजे इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने से मैं चकित हूं।
मोदी ने कहा कि नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश पर शासन किया और यहां तक की सोनिया गांधी ने भी पर्दे के पीछे से शासन किया। उन्होंने कहा कि लेकिन क्या कांग्रेस ने 50 वर्षों में आदिवासियों की चिंता की, न ही उसने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया। वाजपेयी सरकार ने उनके लिए अगल मंत्रालय का गठन किया और एक आदिवासी को उसका मंत्री बनाया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 में जब भारत अपनी स्वतंत्रता का 75 वर्ष पूरा कर रहा होगा, तब एक परिवार भी ऐसा नहीं होना चाहिए जिसके पास रहने के लिए अपना घर नहीं हो। यह मेरा सपना है। उन्होंने कहा कि पालघर महाराष्ट्र का नया जिला है और मेरा यह प्रयास होगा कि इसे राज्य में सबसे विकसित बनाया जाए। मोदी ने कहा कि अगर लोगों को यहां अच्छ रेल नेटवर्क मिलेगा और युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा, तब यह क्षेत्र विकास करेगा। उन्होंने कहा कि भारत को काफी संघर्षों के बाद स्वतंत्रता मिली, लेकिन यह अमीरों एवं बड़े बाबुओं को खुश करने के लिए नहीं बल्कि गरीबों के लिए थी।
Latest News
- आज से शुरू हुए नौतपा, बढ़ेगी गर्मी या होगी बारिश, जानिए 9 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
- कोरोना के बाद मंकी पॉक्स ने खींची माथे पर लकीरें, 17 देशों में फैला, जानिए क्या है लक्षण
- जापान से लौटे प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुलाई बैठक
- ED ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव को भेजा समन, फेमा कानून के तहत कार्रवाई
- 24 घंटों में कोरोना के 2,124 नए मरीज, 17 संक्रमितों की मौत
- उत्तराखंड में मौसम हुआ साफ, चारधाम यात्रा दोबारा शुरू, हेली सेवा भी प्रारंभ
- अमेरिका के स्कूल में छात्र ने चलाई गोलियां, 19 बच्चों समेत 21 की गई जान
- गोरखपुर इंडस्ट्रियल एरिया बना उद्यमियों की पहली पसंद, 1000 करोड़ के निवेश प्रस्तवित
- उप्र के सभी मंडल मुख्यालयों में हर माह लगेगा रोजगार मेला, 20,204 को नौकरी देने का लक्ष्य
- ये...है ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री, जिन्होंने चुनाव के दौरान जीत के लिए थामा था भगवा

मैं जनता को हिसाब दूंगा: नरेंद्र मोदी
X
X
Updated : 2014-10-13T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire