Home > Archived > पाक-अफगान सीमावर्ती इलाकों में अमेरिका के ड्रोन हमले, आठ लोगों की मौत

पाक-अफगान सीमावर्ती इलाकों में अमेरिका के ड्रोन हमले, आठ लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में अमेरिका ने बीती रात दो ड्रोन हमले किये हैं जिसमें अल कायदा के एक शीर्ष नेता सहित करीब आठ आतंकवादी मारे गए हैं। पहले हमले में तिराह घाटी की जीरो लाइन पर के एक परिसर पर दागी गई दो मिसाइलों से चार आतंकवादी मारे गए जिनमें अलकायदा की दक्षिण एशिया शाखा का एक शीर्ष आतंकी भी शामिल है।
एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में अफगान तालिबान और अल कायदा की दक्षिण एशिया शाखा का वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हैं ।
बताया जा रहा है कि जून में उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तान की सेना द्वारा व्यापक अभियान छेड़े जाने के बाद बड़ी संख्या में आतंकवादी दूरस्थ तिराह घाटी भाग गए हैं। दूसरे हमले में एक ड्रोन ने बीती रात उत्तरी वजीरिस्तान के शावल क्षेत्र में एक वाहन को निशाना बनाया जिसमें चार आतंकवादी मारे गए। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में एक स्थानीय कमांडर सहित पाक तालिबान के आतंकी शामिल हैं। पाकिस्तान के विरोध के बावजूद अमेरिका ने ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं।

Updated : 13 Oct 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top