Home > Archived > पांचवे मैच में जीत दर्ज कर प्रतिष्ठा बचाने उतरेगी भारतीय टीम

पांचवे मैच में जीत दर्ज कर प्रतिष्ठा बचाने उतरेगी भारतीय टीम

वेलिंगटन। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे और अन्तिम एकदिवसीय मैच में दौरे की अपनी पहली जीत दर्ज कर खोयी प्रतिष्ठा बचाने को बेताब होगी। भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला 3-0 से हारकर अपना एकदिवसीय रैंकिंग का शीर्ष स्थान भी गंवा दिया है। मेहमान टीम नेपियर में पहले वनडे में 24 रन से, फिर हैमिल्टन में 15 रन से हार गयी। आकलैंड में तीसरा मैच टाई रहा लेकिन हैमिल्टन में चौथे में टीम सात विकेट की शिकस्त से श्रृंखला गंवा बैठी। कल के मैच में टीम प्रतिष्ठा से कहीं अधिक के लिये खेलेगी क्योंकि सांत्वना जीत का मतलब होगा कि श्रृंखला 3–1 से समाप्त होगी, 4–0 से नहीं क्योंकि दौरे पर एक भी मैच नहीं जीतना भारत के लिये शर्मनाक होगा। महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम जब से दिसंबर में देश से निकली है, चीजें काफी खराब रही हैं इसलिये मौजूदा विश्व चैम्पियन के लिये यह जीत थोड़ा सम्मान भी बनाये रखेगी। तब से सात एकदिवसीय में टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है। टीम को पांच में हार मिली, एक मैच टाई रहा और एक का परिणाम नहीं निकला। करीब दो महीनों में वे सभी प्रारूपों में अब अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहते हैं तो उन्हें श्रृंखला गंवाने वाले परिणाम के बारे में सोचने के बजाय पांचवें एकदिवसीय पर ही सारा ध्यान लगाना होगा।

Updated : 30 Jan 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top