नये साल में महत्वपूर्ण प्रशा​सनिक लक्ष्यों को पूरा करेंगे ओबामा

नये साल में महत्वपूर्ण प्रशा​सनिक लक्ष्यों को पूरा करेंगे ओबामा
X

वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नये साल 2014 को अपने महत्वपूर्ण प्रशा​सनिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए काम करने का साल घोषित किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह काम पूरा करने के लिए अपनी कलम और फोन का इस्तेमाल लगातार जारी रखेंगे। सीनेटरों के साथ ओबामा की बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने 2014 को कार्रवाई का साल माना है। काम पूरा करने के लिए अपनी कलम और फोन का इस्तेमाल जारी रखने के अलावा वह अमेरिकी जनता की प्रगति के लिए कांग्रेस के साथ भी काम करेंगे।
इस बैठक में राष्ट्रपति और सीनेटरों ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और नौकरियों के सृजन से जुड़ी कई प्राथमिकताओं को इस साल अत्यंत महत्व देने के लिए 2014 के साझा लक्ष्यों पर चर्चा की।

Next Story