Home > Archived > मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया स्नान

मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया स्नान

मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया स्नान
X

नई दिल्ली । देशभर में आज मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति और उत्तरायणी के अवसर पर देश के अनेक पर्वतीय भागों से गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं। हरकी पैड़ी के अलावा सर्वाधिक भीड़ कुशावर्त घाट पर है जहां हजारों पर्वतवासी यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया जाता है। वहीं, इलाहाबाद के तीर्थराज प्रयाग में संगम की रेती पर मकर संक्रांति स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम व गंगा के विभिन्न स्नान घाटों पर भोर से ही पहुंचने लगा है।
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के सागर में गंगा में डुबकी लगाने के लिए लाखों हिंदू श्रद्धालु पहुंचे और उन्‍होंने भगवान सूर्य को नमन करते हुए पावन डुबकी लगाई। गंगा तथा अन्य पवित्र स्थलों की नदियों, घाटों पर हजारों की संख्या में और श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इन सबके बीच, विदेशियों में भी इस पवित्र स्नान के लिए काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है कि सूर्योदय के साथ ही स्नान शुरू हो जाता है और उत्तरायणी पर्व मनाते हुए श्रद्धालु मकर के सूर्य को अर्घ्य प्रदान करते हैं। दिनभर यज्ञोपवीत संस्कार, मुंडन आदि शुभ कर्म कराए जाते हैं।

Updated : 14 Jan 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top