Home > Archived > भारत के किसी हिस्से पर चीन का कब्जा नहीं: एंटनी

भारत के किसी हिस्से पर चीन का कब्जा नहीं: एंटनी

भारत के किसी हिस्से पर चीन का कब्जा नहीं: एंटनी
X

नई दिल्ली । भारतीय सरजमीं में चीन के कब्जे पर तमाम विपक्षी दलों के आरोपों को दरकिनार करते हुए रक्षा मंत्री ए.के एंटनी ने इन खबरों को ही गलत करार दिया है। सरन की रिपोर्ट के संबंध में चल रही अटकलों के बीच लोकसभा में दिए अपने बयान में एंटनी ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहूंगा कि भारत का अपने भूभाग के किसी भी हिस्से को चीन को दे देने का कोई प्रश्न ही नहीं है। उन्होंने सदन को यह भी आश्वस्त किया कि सरकार राष्ट्रीय हित की सुरक्षा के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में देश की क्षमताओं को सुदृढ़ रखना जारी रखेगी। सरकार ने इन खबरों को एकदम गलत बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष श्याम सरन की रिपोर्ट में चीन द्वारा भारतीय भूभाग के किसी हिस्से पर कब्जा करने या भारत के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही गई है। रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि श्याम सरन ने इस रिपोर्ट में यह नहीं कहा है कि चीन ने भारतीय भूभाग के किसी हिस्से पर कब्जा किया है अथवा, भारत के प्रवेश करने पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि सरकार भारत की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रमों पर निरंतर नजर रखती है और इसकी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है।



Updated : 6 Sep 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top