Home > Archived > जम्मू में आतंकियों ने किया दोहरा हमला, 12 की मौत

जम्मू में आतंकियों ने किया दोहरा हमला, 12 की मौत

जम्मू में आतंकियों ने किया दोहरा हमला, 12 की मौत
X

जम्मू। गुरूवार त़डके सेना की वर्दी मे आए आतंककारियों ने पुलिस स्टेशन और सेना के कैंप पर हमला कर 12 लोगों की हत्या कर दी। इस हमले में दर्जन भर लोगों के घायल होने की भी खबर है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जम्मू के कठुआ और सांबा में सुबह हुए आतंकी हमले में पांच पुलिसकर्मी और एक सेना के जवान के शहीद होने की खबर है। सुबह आतंकियों ने पहला हमला हीरानगर पुलिस स्टेशन पर किया और दूसरा हमला आर्मी के कैंप पर किया है। सांबा में सेना मोर्चा संभाले हुए है। दोनों हमलों में अभी तक सुरक्षाबलों के सात जवानों समेत आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। यह हमला उस वक्त हुआ है, जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नवाज शरीफ के बीच अमेरिका में मुलाकात होनी है। थाने पर हमला कर आतंकियों ने पांच पुलिसवालों की हत्या कर दी। इस हमले में दो स्थानीय नागरिक भी मारे गए। हमले में अब तक एक कर्नल सहित 8 लोगों की मौत हुई है। आतंकी आर्मी की वर्दी में ऑटो में आए थे और थाने पर हमले को अंजाम देकर ट्रक से फरार हो गए। थाने पर हमले को अंजाम देने के बाद आतंकियों ने सांबा में सेना के कैंप पर हमला कर दिया। यहां आतंकियों के मुठभेड में लेफ्टिनेंट कर्नल सहित दो शहीद हो गए। जवाब में सेना ने भी दो आतंकियों को ढेर कर दिया।अंदाजा लगाया जा रहा है कि 3 या 4 आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया। बताय़ा जा रहा है कि सभी आतंकी सेना की वर्दी में आए। इसी का फायदा उठाकर ये थाने में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर 5 पुलिसकर्मियों की जान ले ली। पठानकोट रास्ते पर क़डी चेकिंग हो रही है ताकि आतंकी ट्रक में भागकर न जा सकें। पठानकोट में हाई अलर्ट जारी किया गया है और जम्मू-पठानकोट हाइवे को सील कर दिया गया है। सांबा सेक्टर में जगह-जगह चेकपोस्ट लगातार तलाशी ले रही है।

Updated : 26 Sep 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top