Home > Archived > मुजफ्फरनगर हिंसा में 16  राजनेताओं के खिलाफ वारंट जारी

मुजफ्फरनगर हिंसा में 16  राजनेताओं के खिलाफ वारंट जारी

मुजफ्फरनगर हिंसा में 16  राजनेताओं के खिलाफ वारंट जारी
X

लखनऊ | मुजफ्फरनगर हिंसा के मामले में एक स्थानीय अदालत ने 16 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं। हिंसा भड़काने के आरोप मे उत्तर प्रदेश के 6 राजनेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं। जिन नेताओं के खिलाफ ये वारंट जारी हुए हैं, वे बीजेपी और बीएसपी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस ने बताया कि बसपा सांसद कादिर राणा, भाजपा विधायकों संगीत सोम और भारतेंदु सिंह, बसपा विधायकों नूर सलीम और मौलाना जमील, कांग्रेस नेता सईदुज्जमां और भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत सहित 16 राजनीतिक और सामुदायिक नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ दो दिन के भीतर कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस ने कहा कि ये लोग निषेधाज्ञा के उल्लंघन और जिले में विभिन्न बैठकों (महापंचायतों) में भड़काउ भाषण देकर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के मामले में वांछित हैं। इन सभी पर भड़काऊ भाषण देकर लोगों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप हैं। गौर हो कि पिछले दिनों फैले इस हिंसा में 47 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Updated : 18 Sep 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top