Home > Archived > सोना में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी

सोना में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी

सोना में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी
X

नई दिल्ली | कमजोर वैश्विक रूख के बीच स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गयी। बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिकी फेंडरल रिजर्व द्वारा अपनी उदार मौट्रिक नीति में बदलाव की अटकलों के चलते वैश्विक बाजार में जून के बाद सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट आने के बाद घरेलू बाजार में भी बिकवाली दबाव बढ़ गया है। घरेलू बाजार का रूख तय करने वाले विदेशी बाजारों में सोने के भावों में सप्ताह भर में 5.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। जो 21 जून के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। इसी प्राकर चांदी के भाव 9.1 प्रतिशत लुढक गये। बाजार सूत्रों के बताया कि वायदा बाजार में कमजोर रूख और मांग में कमी के कारण बाजार धारणा प्रभावित हुई।
सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव बिकवाली दबाव के चलते 1425 रुपये की भारी गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 30,300 रुपये और 30,100 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 200 रुपये टूट कर 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 3550 रुपये की गिरावट के साथ 50,750 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 4430 रुपये लुढक कर सप्ताहांत में 50,500 रुपये प्रति किलो बंद हुए। इसी प्रकार चांदी सिक्का 3000 रुपये की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 85,000: 86,000 रूपये प्रति सैकंड़ा बंद हुए।

Updated : 15 Sep 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top