Home > Archived > फिंच ने खेली सबसे बड़ी ट्वेंटी-20 पारी

फिंच ने खेली सबसे बड़ी ट्वेंटी-20 पारी

फिंच ने खेली सबसे बड़ी ट्वेंटी-20 पारी
X

साउथैम्पटन । आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ रोज बाउल मैदान पर 156 रन बनाए। यह ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी पारी है। फिंच ने अपनी इस पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 14 छक्के लगाए। छक्कों के मामले में फिंच ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वह किसी एक ट्वेंटी-20 पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
फिंच से पहले दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी 117 रनों की नाबाद पारी में 13 छक्के लगाए थे। लेवी ने 51 गेंदों का सामना किया था। फिंच ट्वेंटी-20 मैचों में शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले न्यजीलैंड के ब्रेंडन मैक्लम के नाम सबसे बड़ी पारी का रिकार्ड था। मैक्लम ने 2012 में श्रीलंका में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन बनाए थे।
मैक्लम एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब तक ट्वेंटी-20 मैचों में दो शतक लगाए हैं। मैक्लम, फिंच और लेवी के अलावा छह बल्लेबाजों-क्रिस गेल (117), तिलकरत्ने दिलशान (104 नाबाद), मार्टिन गुपटिल (101 नाबाद), सुरेश रैना (101), माहेला जयवर्धने (100) और आरडी ब्रिंगटन (100) ने शतक लगाए हैं।
इसके अलावा 15 बल्लेबाज नर्वस-90 का शिकार हुए हैं। इनमें कोई भारतीय नहीं है। ल्यूक राइट और एडी हॉल्स तो 99 रनों पर पवेलियन लौटे हैं। राइट तो 2012 में अफगानिस्तान के खिलाफ 99 रनों पर नाबाद लौटे थे। 

Updated : 30 Aug 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top