नई दिल्ली | सरकार ने देश में 65 आतंकवादी संगठनों की पहचान की है, जिनमें से सबसे अधिक 34 मणिपुर में हैं। गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने लोकसभा में बताया कि उपलब्ध खुफिया सूचनाओं से पता चलता है कि भारत में सक्रिय आतंकवादियों और उग्रवादियों को विदेश विशेषकर पाकिस्तान स्थित उनके मूल संगठन धन मुहैया कराते हैं। वे उन्हें शरण, प्रशिक्षण, हथियार और धन प्रदान करते हैं।
गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि मौजूदा वैधानिक एवं कानूनी ढांचा आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए पर्याप्त प्रावधान करता है। विभिन्न राज्यों में सक्रिय आतंकवादी संगठनों में से जम्मू कश्मीर के पांच संगठन हैं, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, हरकत-ए- मुजाहिदीन और अल बदर शामिल हैं।
पूर्वोत्तर भारत के असम में 11, मेघालय में 4, मिजोरम में 2 और मणिपुर में 34 संगठन हैं। बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान जिन्दाबाद फोर्स और खालिस्तान कमांडो फोर्स तीन उग्रवादी संगठन हैं, जो पंजाब में सक्रिय हैं। सिंह ने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन, लश्कर, हिज्ब, हूजी और अल बदर जैसे आतंकवादी संगठन जम्मू कश्मीर के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में सक्रिय हैं। मसलन उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और दिल्ली। सिंह ने कहा कि सरकार ने 36 आतंकी समूहों और 9 संगठनों को प्रतिबंधित कर दिया है।
Latest News
- अमित शाह ने अरुणाचल को दी सौगात, कहा- पूर्वोत्तर का आठ साल में जो विकास हुआ, वह 50 साल में नहीं हुआ
- हवाई सेवाओं के विस्तार से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मिलेगी मददः सिंधिया
- ग्वालियर में खुलेगा निजी मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री ने किया देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस का भूमिपूजन
- सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, 5 हजार श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
- गणपति स्वामी के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री, कहा - योग और युवा भारत की पहचान
- मप्र में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता, डीजल के दाम भी करीब 8 रुपये हुए कम
- काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत का ऐलान, ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए करेंगे दावा
- प्रधानमंत्री ने थॉमस और उबर कप के भारतीय बैडमिंटन दल से की मुलाकात
- सपा की फूट आई सामने, अखिलेश ने बुलाई विधानमंडल की बैठक, आजम खान ने बनाई दूरी
- हवाई सेवा में लगा एक ओर पंख, शुरू होंगी जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच हवाई सेवाएं

भारत में सक्रिय हैं 65 आतंकवादी संगठन
X
X
Updated : 2013-08-28T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire