Home > Archived > पीवी सिंधू करियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग पर

पीवी सिंधू करियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग पर

पीवी सिंधू करियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग पर
X

नई दिल्ली | चीन में विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक कांस्य पदक की बदौलत भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने बैडमिंटन विश्व महासंघ की रैंकिंग में पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाई।
सिंधू ने महिला एकल रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाई, जिससे वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग हासिल करने में सफल रही। अब वह शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल हो गईं, जिसमें उनकी सीनियर लंदन ओलिंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल भी शामिल हैं।
नेहवाल को विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में कोरिया की यियोन जु बाइ के खिलाफ सीधे सेटों में हार मिली थी, जिसके बावजूद वह अपने चौथे स्थान पर बरकरार हैं। ओलिंपिक चैम्पियन लि जुएई ने अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है।
पुरुषों के एकल वर्ग में लंदन ओलिंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पी कश्यप को तीन पायदान का फायदा हुआ है, जिससे वह 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सूची में कश्यप के बाद अगला भारतीय खिलाड़ी आरएमवी गुरूसाईदत्त है, जो 20वें स्थान पर हैं। मुंबई के अजय जयराम 24वें स्थान पर बने हुए हैं। 

Updated : 16 Aug 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top