Home > Archived > भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगे नरेन्द्र मोदी

भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगे नरेन्द्र मोदी

भुवनेश्वर । भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष तथा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंचेंगे। श्री मोदी पुरी पहुंच कर अपने मौसी के यहां ठहरे भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र तथा देवी सुभद्रा के दर्शन करने के अलावा पुरी के गजपति महाराज दिव्य सिंह देव तथा पुरी स्थित गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से भी भेंट करेंगे । इसके अलावा श्री मोदी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कुछ समय के लिए चर्चा करेंगे । उनके इस यात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री मोदी बुधवार को सुबह 9.15 पर भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे । यहां से वह सीधे पुरी के लिए प्रस्थान करेंगे । पुरी जाते समय साक्षीगोपाल में ओडिशा में स्वतंत्रता आंदोलन के पुरोधा रहे तथा पंचसखा के नाम से परिचित पांच स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण करेगें । वहां से वह श्रीगुंडिचा मंदिर में पहुंचेंगे तथा भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे । यहां से वह पुरी के गजपति महाराज दिव्य सिंह देव से भेंट करेंगे । उनसे भेंट करने के बाद वह पुरी के गोवर्धन पीठ पहुंच कर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मिलेंगे । गोवर्धन पीठ से वह एक स्थानीय होटल पहुंच कर महाप्रसाद का सेवन करने के साथ साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करने के कार्यक्रम है । इसके बाद वह भुवनेश्वर लौटेंगे तथा फिर गांधीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे ।


Updated : 15 July 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top