Home > Archived > फिर बढ़ी महंगाई दर, प्याज ने रुलाया

फिर बढ़ी महंगाई दर, प्याज ने रुलाया

फिर बढ़ी महंगाई दर, प्याज ने रुलाया
X

नई दिल्ली। महंगाई की मार से अभी राहत के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। जून में महंगाई दर बढ़ कर 4.86 फीसदी पहुंच चुकी है, जबकि मई में यह दर (डब्लयूपीआई) 4.70 फीसदी रही थी। महंगाई दर बढ़ने की मुख्य वजह प्याज के साथ ही सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ना है। इस बार भी प्याज ने काफी रुलाया है और जून में प्याज की महंगाई दर में 114 फीसदी इजाफा हुआ है। सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में डब्लयूपीआई आधारित महंगाई दर बढ़ कर 9.74 फीसदी पहुंच चुकी है। जून में रिटेल महंगाई दर भी बढ़ी है। यह दर (सीपीआई) बढ़कर 9.87 फीसदी पहुंच गई। मई में यह दर 9.31 फीसदी रही थी। इन बुरी खबरों के बीच राहत की बात है कि जून में कोर महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है। महीनेवार आंकड़ों के आधार पर जून में यह दर 2.4 फीसदी से घट कर 2 फीसदी रही।



Updated : 15 July 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top