Home > Archived > रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, 60 रुपये प्रति डॉलर पहुंचा

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, 60 रुपये प्रति डॉलर पहुंचा

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट,  60 रुपये प्रति डॉलर पहुंचा
X

मुंबई। बाज़ार में शुरूआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रूपया 130 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 60 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो अभी तक का न्यूनतम स्तर है।
इस संबंध में मुद्रा विशेषज्ञ का कहना है कि कि रुपये में आज रिकॉर्ड गिरावट पहले से ही अनुमानित थी। वहीं रुपये में अब और ज्यादा कमजोरी की उम्मीद नहीं लग रही है। ऐसे में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए डॉलर में बिकवाली की रणनीति बनाना बेहतर रहेगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने क्यूई3 में कमी के संकेत दिए हैं जिससे रुपये पर दबाव बढ़ता दिखाई दे रहा है। वहीं आज सेबी द्वारा की जानेवाली बॉन्ड की नीलामी का कुछ खास असर रुपये पर देखने को नहीं मिलेगा। ऐसे में मौजूदा हालातों को देखते हुए लगता है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी अगले कुछ समय तक जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि सेबी आज 42,022 करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड की नीलामी करेगा। इस साल अब तक की यह सबसे बड़ी बॉन्ड नीलामी होगी। ये नीलामी बीएसई के इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर 3.30-5.30 बजे के दौरान होगी।

Updated : 20 Jun 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top