Home > Archived > सिर्फ एक एसएमएस से बुक होगा रेलवे टिकट

सिर्फ एक एसएमएस से बुक होगा रेलवे टिकट

सिर्फ एक एसएमएस से बुक होगा रेलवे टिकट
X

नई दिल्ली | रेल टिकट खरीदने के लिए अब बुकिंग काउंटर पर घंटों लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी | अपने मोबाइल से सिर्फ एक एसएमएस के जरिये आपका टिकट बुक हो जाएगा। किराए का भुगतान भी आपके मोबाइल से हो जाएगा | आईआरसीटीसी पहली जुलाई से यह सुविधा शुरू करने जा रहा है।
आईआरसीटीसी के मुताबिक़, मोबाइल से टिकट खरीदने की सुविधा सभी मोबाइल कंपनी के माध्यम से उपलब्ध होगी। इस सुविधा को पाने के लिए यात्रियों को पहली बार आइआरसीटीसी की आइडी बनानी होगी। टिकट के लिए यात्री को स्टेशन, ट्रेन नंबर, तिथि और श्रेणी का एसएमएस भेजना होगा। यात्री को तीन रुपये प्रति एसएमएस देने होंगे। साथ ही पांच हजार रुपये तक के टिकट बुकिंग के लिए पांच और इससे अधिक के लिए दस रुपये का पेमेंट गेटवे चार्ज देना होगा। 

Updated : 12 Jun 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top