Home > Archived > पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का फिर किया उल्लंघन

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का फिर किया उल्लंघन

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का फिर किया उल्लंघन
X

जम्मू | पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की है । पिछले चार दिनों में पाकिस्तान की ओर से यह दूसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है । रक्षा मंत्रालय के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि बीती रात पाक सैनिकों ने पुंछ के कृष्णागति उप सेक्टर के नांगी टिकरी में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम भारतीय चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की । उन्होंने बताया कि यह गोलीबारी रात आठ बजकर 10 मिनट पर शुरू हुई और करीब 10 मिनट तक जारी रही । सीमा की सुरक्षा कर रहे जवानों ने इस गोलीबारी का जवाब नहीं दिया । उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है । सुरक्षा बल सीमा रेखा पर चौकसी बरत रहे हैं और सीमापार से घुसपैठ के प्रयासों की खबरों को देखते हुये गश्त को तेज कर दिया गया है ।
इससे पहले सात जून को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पुंछ सेक्टर में स्वचालित हथियारों और रॉकेटों से भारतीय चौकियों पर की गई भीषण गोलीबारी से एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की मौत हो गई थी । इससे पहले 27 मई को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में और 24 मई को तुतमारी गली सेक्टर में स्थित भारतीय चौकियों पर रॉकेट दागे थे । 24 मई की घटना में एक ब्रिगेडियर और दो जवान घायल हो गए थे ।

Updated : 11 Jun 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top