Home > Archived > फिक्सिंग रोकने के लिए नया कानून जल्दः सिब्बल

फिक्सिंग रोकने के लिए नया कानून जल्दः सिब्बल

फिक्सिंग रोकने के लिए नया कानून जल्दः सिब्बल
X

नई दिल्ली | केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि क्रिकेट में फिक्सिंग पर रोक लगाने के लिए सरकार नया कानून लाने जा रही है। इस कानून के दायरे में क्रिकेट सहित सभी खेल आएंगे। सिब्बल के पास कानून मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी है। सिब्बल ने कहा कि कड़े कानून से ही फिक्सिंग पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि फिक्सिंग पर रोक के लिए अटार्नी जनरल ने सरकार को अपनी राय दी है। अटार्नी जनरल ने नया कानून बनाने की सिफारिश की है। सिब्बल ने कहा कि कड़े कानून के लिए विपक्ष भी सरकार के साथ है जो अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि नया कानून खिलाड़ी, कॉरपोरेट और बुकीज सब पर लागू होगा। सिब्बल ने कहा कि सरकार करोड़ों खेल प्रेमियो की भावना से खिलवाड़ नहीं होने देगी। यह नया कानून क्रिकेट सहित अन्य खेलों पर भी लागू होगा। साथ ही सिब्बल ने कहा कि वह अभी बीसीसीआई पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
उल्लेखनीय है कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई के अध्यक्ष श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद सिब्बल का यह बयान आया है। वहीं, मामले में श्रीनिवासन पर इस्तीफे का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

Updated : 25 May 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top