Home > Archived > पिता की भूमिका में नहीं बंधना चाहता : ऋषि

पिता की भूमिका में नहीं बंधना चाहता : ऋषि

पिता की भूमिका में नहीं बंधना चाहता : ऋषि
X

मुम्बई | ऋषि कपूर का कहना है वह एक योग्य अभिनेता हैं तथा वह चरित्र भूमिकाएं करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक पिता की भूमिका नहीं करना चाहते। ‘अग्निपथ’ के नए संस्करण में रउफ लाला के उनके किरदार ने सबको हैरत में डाल दिया था।
ऋषि ने कहा कि मैं विनम्र बनने की कोशिश नहीं कर रहा लेकिन मैंने विभिन्न तरह के किरदारों के साथ प्रयोग किए हैं। मैं पिता की भूमिका में नहीं बंधना चाहता, मैं चरित्र भूमिकाएं निभाना चाहता हूं।
अपने दौर में ‘बॉबी’, ‘प्रेम रोग’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्में दे चुके ऋषि ने फिल्म ‘फना’ एवं ‘नमस्ते लंदन’ में पिता की भूमिका निभाई है।
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ‘दो दुनी चार’ में स्कूल शिक्षक संतोष दुग्गल की भूमिका कर चुके अभिनेता ने कहा कि अगर मैं किसी फिल्म में हूं, तब इसके निर्माता को इस बात का पूरा फायदा उठाना चाहिए ताकि मैं अभिनय कर सकूं और खुद को योग्य अभिनेता महसूस कर सकूं और मैं अच्छा अभिनय करना चाहूंगा। मैं उस तरह से चीजों की कल्पना कर सकूंगा। अतुल सभरवाल की शुक्रवार को प्रदर्शित हुई फिल्म ‘औरंगज़ेब’ में ऋषि हरियाणा के पुलिस अधिकारी बने हैं।

Updated : 18 May 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top