Home > Archived > सोना की कीमत में गिरावट

सोना की कीमत में गिरावट

सोना की कीमत में गिरावट
X

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। आज सोना गिरकर 26 हजार के करीब पहुंच गया। वैश्विक बाज़ारों में कमजोरी के चलते आज कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिसके चलते कीमतों में कमी दर्ज की गई। इससे वायदा कारोबार में सोने की कीमत 0.67 पर्सेंट की गिरावट के साथ 26,133 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इस बारे में बाज़ार विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी बाजारों में शेयरों में तेजी और डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में कमजोरी के रुख रहा और यहां सोना वायदा कीमतों पर दबाव बढ़ गया। इसके साथ ही कमजोर मांग के कारण घरेलू हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख से भी कीमतें प्रभावित हुई। उल्लेखनीय है कि एमसीएक्स में सोना के जून डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 177 रुपए अथवा 0.67 पर्सेंट की गिरावट दर्शाते हुए 26,133 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।



Updated : 17 May 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top