नक्सली हमले में तीन जवान शहीद, एक घायल
रायपुर | छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों ने टीवी टॉवर पर हमला कर दिया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गया।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जिले के परता पुलिस थाना के मरेंगा गांव में आज सुबह नक्सलियों ने टीवी टॉवर की सुरक्षा में तैनात जिला पुलिस बल के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मरेंगा गांव में दूरदर्शन का टीवी टॉवर है, जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात किए जाते हैं। आज सुबह नक्सलियों ने यहां घात लगाकर हमला किया।
उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया और घायल को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया। पुलिस ने हमलावर नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी है।