Home > Archived > रेल मंत्री पद से बंसल बर्खास्‍त, बचाव के लिए किया बकरा टोटका

रेल मंत्री पद से बंसल बर्खास्‍त, बचाव के लिए किया बकरा टोटका

रेल मंत्री पद से बंसल बर्खास्‍त, बचाव के लिए किया बकरा टोटका
X

नई दिल्ली | रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। मल्लिकार्जुन खड़गे को नया रेल मंत्री बनाया जा सकता है। सोनिया ने प्रधानमंत्री के सरकारी आवास ड जाकर उनसे मुलाकात की। गौरतलब है कि शाम को सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी। सुबह ऑफिस नदारद रहे बंसल भी शाम को आनन-फानन में रेल मंत्रालय रवाना हुए। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बंसल के भांजे विजय सिंगला को रेलवे बोर्ड में मनपसंद पद पाने के लिए एक रेल अधिकारी के बिचौलियों से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इसके बाद से रेल मंत्री विवादों में फंस गए। 

Updated : 10 May 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top