Home > Archived > मुझसे मांगते इस्तीफा तो मैं सोचता: चाको

मुझसे मांगते इस्तीफा तो मैं सोचता: चाको

मुझसे मांगते इस्तीफा तो मैं सोचता: चाको
X

नई दिल्ली। जेपीसी अध्यक्ष पीसी चाको ने कहा है कि उनको हटाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से संपर्क करने के स्थान पर समिति के सदस्य अगर सीधे उनसे कहते तो वह इस्तीफा देने पर सोचते। समिति के कई सदस्य उनको हटाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर वे आते और मुझसे कहते "आप इस्तीफा दें" तो मैं इस पर सोचता। लेकिन, उन्होंने मांग नहीं की। मेरे इस्तीफे के लिए वे लोकसभा अध्यक्ष से मिले। मुझे नहीं लगता मुझे हटाने के लिए कोई नियम है। यह पूछे जाने पर कि चूंकि 30 सदस्यीय समिति में से 15 सदस्यों ने उन्हें हटाने की मांग की है क्या वह राजी होंगे इस पर उन्होंने ऎसी किसी संभावना से इंकार करते हुए कहा कि लोकसभाध्यक्ष इस पर फैसला करेंगी। उन्होंने कहा, क्यों मान जाएं! यह लोकसभाध्यक्ष पर है फैसला करना। मुझे हटाना लोकसभाध्यक्ष के उपर है। ज्ञात रहे, विपक्षी दलों के 15 सदस्यों ने गुरूवार को लोकसभाध्यक्ष से मुलाकात कर कहा था कि उन्हें जेपीसी अध्यक्ष के रूप में चाको पर भरोसा नहीं है क्योंकि वह "पक्षपाती" हैं और उन्हें हटाया जाना चाहिए। जो पार्टी चाको को हटाने की मांग कर रही हैं उनमें भाजपा, बीजद, जदयू, माकपा, भाकपा, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, अन्नाद्रमुक है।



Updated : 28 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top