Home > Archived > पिछड़ी बस्तियों में सुविधाएं देने सरकार कटिबद्ध

पिछड़ी बस्तियों में सुविधाएं देने सरकार कटिबद्ध

पिछड़ी बस्तियों में सुविधाएं देने सरकार कटिबद्ध
X

ग्वालियर | गृह, परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को लश्कर क्षेत्र की तीन बस्तियों में सीमेंट कंक्रीटयुक्त सड़कों का भूमि पूजन किया। इन सड़कों के लिये श्री कुशवाह ने अपनी विधायक निधि से 9 लाख रुपए से अधिक राशि मंजूर की है। इसके बाद उन्होंने इन बस्तियों में भ्रमण कर यहां की समस्याएं भी देखीं। गृह राज्य मंत्री ने कैलाश टॉकीज के समीप स्थित चित्रगुप्तगंज की एक गली में एक लाख 56 हजार रूपए लागत की सीमेंट कंक्रीट सड़क का भूमि पूजन किया। इसके बाद बावनपायगा रोड़ क्षेत्र में एक लाख 66 हजार और शेख की बगिया क्षेत्र में 5 लाख 85 हजार रूपए की लागत से बनने जा रहीं सड़कों की आधारशिला रखी। श्री कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार पिछड़ी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए धन कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि आप सब द्वारा बताई गईं समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण कराया जायेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, अभय चौधरी, जंगबहादुर सिंह, राजेन्द्र सिंह डंडौतिया, बाल मुकुंद गुप्ता, सुघर सिंह पवैया, राजेश जैन, महेश जायसवाल, मनोज भार्गव व गोविन्द पटसारिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक शामिल थे। 

Updated : 27 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top