Home > Archived > सीमा विवाद पर चीन से बातचीत जारी : एंटनी

सीमा विवाद पर चीन से बातचीत जारी : एंटनी

सीमा विवाद पर चीन से बातचीत जारी : एंटनी
X

बेंगलुरू | रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना की घुसपैठ से पैदा हुए विवाद को दूर करने के लिए चीन के साथ बातचीत जारी है। एंटनी ने यहां कर्नाटक विधानसभा के लिए कांग्रेस का घोषणा-पत्र जारी करने के दौरान कहा, "हमारी सरकार राष्ट्रीय हित एवं देश की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगी।" उन्होंने इस मुद्दे पर और कुछ कहने से इंकार किया।
लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के करीब 10 किलोमीटर अंदर चीनी सेना के 15 अप्रैल को घुस आने और यहां अस्थाई छावनी बना लेने की रिपोर्ट के बाद भारतीय और चीनी सेना के स्थानीय सैन्य कमांडरों की मंगलवार को दूसरी बार फ्लैग मीटिंग हुई। भारत ने चीन से एलएसी पर 15 अप्रैल के पहले की स्थिति बहाल करने के लिए कहा है।



Updated : 24 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top