Home > Archived > बॉक्सर विजेन्द्र सिंह का डॉपिंग टेस्ट निगेटिव

बॉक्सर विजेन्द्र सिंह का डॉपिंग टेस्ट निगेटिव

बॉक्सर विजेन्द्र सिंह का डॉपिंग टेस्ट निगेटिव
X

नई दिल्ली। ड्रग्स लेने के आरोप बॉक्सर विजेंदर सिंह को बड़ी राहत मिली है। उनका डोप टेस्ट निगेटिव निकला है, जिससे विजेंद्र ही नहीं, पूरे भारतीय मुक्केबाज़ी सर्किल ने राहत की सांस ली है। ‘नैशनल एंटी डोपिंग एजेंसी’ ने उनका ब्लड सैम्पल लिया था और उन्हें इस टेस्ट से पाक साफ करार दिया। विजेंद्र पर पिछले दिनों हेरोइन लेने का आरोप लगा था। पहले उन्हें ड्रग्स की तस्करी के आरोपों से राहत मिली लेकिन पंजाब पुलिस की जांच जारी रही। यहां तक कि उसने यहां तक कह दिया कि वह नाडा के किसी भी टेस्ट को नहीं मानेगी। कुछ दिन पहले नाडा ने विजेंद्र का हेयर सैम्पल लेने से मना कर दिया था। उसका कहना था कि वह इस बारे में वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी के दिशानिर्देशों को ही मानेंगे। उसमें किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से पहले या कैम्प के दौरान किसी भी खिलाड़ी का टेस्ट लिया जा सकता है। मगर हेरोईन या ऐसे किसी आरोप की जांच करना नाडा के दायरे में नहीं आता। पिछले दिनों एक अन्य बॉक्सर रामसिंह के बयानों के बाद विजेंद्र ऐसे आरोपों से घिर गए थे और उन्होंने तीन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से हटने का फैसला लेकर कैम्प छोड़ दिया था। सम्भव है कि वो अब नैशनल कैम्प के साथ दोबारा जुड़ जाएं।
 गौर हो कि पंजाब पुलिस ने मोहाली के जिरकपुर कस्बे से एक एनआरआई अनूप सिंह काहलो के घर में छापा मार कर 26 किलो हेराइन बरामद की थी। हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 130 करोड़ रुपये आंकी गई थी।


Updated : 16 April 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top