मुरैना | बानमोर के विजयपुरा गांव की सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता के पिता को आरोपियों के परिजनों द्वारा गवाही न देने की धमकी दी जा रही है। आज इस बात की शिकायत पीडि़ता के पिता ने पुलिस अधीक्षक से की और सुरक्षा तथा कार्रवाई की मांग की। विजयपुरा निवासी लाखन सिंह गुर्जर ने आज पुलिस अधीक्षक को बताया कि आठ मार्च को रात 11 बजे हेमंत सिंह गुर्जर, घनश्याम सिंह गुर्जर व दीपेन्द्र सिंह गुर्जर तीनों उसके घर आए। घर में घुसकर लूटपाट की और उसकी पुत्री को उठाकर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने उसकी पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। जिसकी रिपोर्ट थाना बानमोर की गई। पुलिस ने आरोपियों को भी पकड़ लिया है। लेकिन इस बात से आक्रोशित आरोपियों के परिजन सामूहिक दुष्कर्म की पीडि़ता के परिजनों को गवाही न देने की धमकी दे हैं। इस धमकी से भयभीत लाखन सिंह आज पुलिस अधीक्षक के यहां एक शिकायती आवेदन देने पहुंचा और आरोपियों के परिजनों द्वारा दी जा रही धमकी से उसकी और उसके परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों के परिजनों पर कार्रवाई की मांग की।
सामूहिक दुष्कर्म पीडि़ता के परिवार को धमकी
Updated : 2013-04-10T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire