Home > Archived > रेल्वे में 1 लाख 52 हजार नयी भर्तिया होंगी: बंसल

रेल्वे में 1 लाख 52 हजार नयी भर्तिया होंगी: बंसल

नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने अपने पहले रेल बजट को पेश करते हुए रेलवे में रोज़गार की सौगात भी लाए। जहां उन्होंने ट्रेनों की संख्या बढाई वहीं रेलवे में रोजगार के अवसर भी बढ़ाए। उन्होंने घोषणा की रेलवे में सवा लाख रोजगार दी जाएगी। बसंल ने कहा कि इस वर्ष 1.52 लाख रिक्त पद भरे जाएंगे, जिसमें से 47,000 रिक्तियां कमजोर वर्गों तथा विकलांग व्यक्तियों के लिए निर्धारित की गई हैं। इतना ही नहीं युवाओं के लिए 25 स्थानों पर रेल संबंधी व्यवसाय में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। बढ़ते टेक्नालॉजी को ध्यान में रखते हुए रेल संबंधित इलैक्ट्रॉनिक टैक्नालॉजी में प्रशिक्षण देने के लिए नागपुर में एक बहु-विभागीय प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी। वहीं एम. फिल और पीएचडी स्तरों के विद्यार्थीयों के लिए भारतीय रेल से जुड़े मुद्दों पर अध्ययन और शोध करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में पांच फेलोशिप दिए जाएंगे। साथ ही कार्बन फुटप्रिंट घटाने के लिए रेल से संबंधित अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए टेरी में पीठ की स्थापना की जाएगी।

Updated : 26 Feb 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top