भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद
जम्मू | भारी हिमपात और भूस्खलन के कारण कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। मार्ग में 200 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवाहर सुरंग, पटनीटोप के निकट भारी हिमपात और रामबन जिले के पंथियाल इलाके में भूस्खलन के कारण राजमार्ग को यातायात के लिए आज बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सड़क से बर्फ और मलबा हटाने के लिए बीआरओ काम कर रहा है लेकिन मौसम, हिमपात और मूसलाधार बारिश से कार्य में बाधा आ रही है। मार्ग में विभिन्न जगहों पर 200 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। यातायात अधिकारी जम्मू से कश्मीर घाटी की ओर वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दे रहे। गाड़ियों को सिद्धारा और नगरोटा में रोक दिया गया है। पिछले कुछ दिनों में भारी हिमपात के कारण पुंछ-शोपियां मोगल रोड और किश्तवार-अनंतनाग रोड को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।