Home > Archived > भारत का नहीं हमारा है कोहिनूर: कैमरन

भारत का नहीं हमारा है कोहिनूर: कैमरन

भारत का नहीं हमारा है कोहिनूर: कैमरन
X

अमृतसर | अपनी भारत यात्रा के अंतिम दिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अमृतसर में कहा कोहिनूर हीरा हमारा है और वह इसे किसी दूसरे देश को लौटाना नहीं चाहेंगे। कैमरन ने दुनिया के सबसे बड़े हीरों में एक कोहिनूर को भारत को लौटाने से इनकार कर दिया। 105 कैरेट का कोहिनूर हीरा फिलहाल क्वीन एलिजाबेथ के क्राउन की शोभा बढ़ा रहा है और इसे लंदन टावर में लोगों के देखने के लिए रखा गया है। भारत पर जब ब्रिटिश शासन था उसी दौरान यह हीरा इंडिया से इंग्लैंड ले जाया गया था।
महात्मा गांधी के पोते ब्रिटिश सरकार से इस हीरे को भारत को लौटाने की मांग कर चुके हैं। इस बाबत कैमरन का कहना है, 'मैं नहीं समझता कि यह सही अप्रोच है।' कैमरन ने कहा, 'यह तो उसी तरह का सवाल है, जैसा कि ऐल्गिन मार्बल का है। इसका सही जवाब तो ब्रिटिश कल्चरल इंस्टीच्यूशन ही दे पाएंगे लेकिन जहां तक मेरा मानना है कि मैं रिटर्निजम में विश्वास नहीं करता हूं। मेरा मानना है कि यह समझदारी का काम नहीं है।' दरअसल, ऐल्गिन मार्बल क्लैसिकल ग्रीक मार्बल है, जिसे यूनान से इंग्लैंड लाया गया था और सालों से ग्रीस इस मार्बल को वापस मांग रहा है।

Updated : 21 Feb 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top