Home > Archived > भारत-पाक संबंधों की बेहतरी के लिए जरूरी है मुद्दों का हल

भारत-पाक संबंधों की बेहतरी के लिए जरूरी है मुद्दों का हल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर ने कहा है कि इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच संबंधों को चिरस्थायी आधार पर कायम रखने के लिए कश्मीर विवाद सहित सभी लंबित मुद्दों का समाधान जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ संबंधों को सामान्य करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
पाक विदेश मंत्री ने कहा कि इन संबंधों चिरस्थायी आधार पर कायम रखने के लिए यह जरूरी है कि दोनों देश कश्मीर सहित अपने सभी लंबित मुद्दों का सार्थक तरीके से हल करे। उन्होंने कहा कि अतीत में मुश्किल भरे संबंध होने के बावजूद पाकिस्तान का मानना है कि आगे बढने का एकमात्र रास्ता भारत के साथ विश्वास बहाली का है।


Updated : 20 Feb 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top