नई दिल्ली | अगस्टा वेस्टलैंड चॉपर डील पर रक्षा मंत्री ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हमारे पास हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और हम संसद का सामना करने के लिए तैयार हैं।
हेलीकॉप्टर सौदे में दलाली के आरोप सामने आने से आहत होने के बावजूद रक्षा मंत्री एके एंटनी ने संसद में सारे तथ्य रखने का वादा किया और दोषियों के साथ किसी तरह का रहम नहीं किए जाने का सख्त इरादा जाहिर किया।
एंटनी ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस संयुक्त उपक्रम के 15 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह के बाद विपक्ष के इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया कि रक्षा मंत्रालय इस घूसखोरी के बारे में सामने आई रिपोटरें पर सोता रहा है। उन्होंने कहा कि मामला सामने आने के दिन से ही मंत्रालय कार्रवाई कर रहा है, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इटली और ब्रिटेन से इस संबंध में जानकारी हासिल करने के उनके प्रयास अभी तक कामयाब नहीं हुए हैं।
हेलीकॉप्टर सौदा: रक्षा मंत्री का इस्तीफे से इनकार
X
X
Updated : 2013-02-19T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire