Home > Archived > बीमारी के बहाने आतंकियों से सांठगांठ कर रहे यासीन मलिक

बीमारी के बहाने आतंकियों से सांठगांठ कर रहे यासीन मलिक

बीमारी के बहाने आतंकियों से सांठगांठ कर रहे यासीन मलिक
X


नई दिल्‍ली । जम्‍मू-कश्‍मीर लिबरेशन फ्रंट के नेता यासीन मलिक को आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के संस्‍थापक हाफिज सईद के साथ देखकर भारत के लोगों में गुस्‍सा फूटने लगा है। लोगों ने देश के सबसे बड़े दुश्‍मन के साथ उठने-बैठने वाले मलिक का पासपोर्ट जब्‍त कर, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्‍या आपको मालूम है, यासीन मलिक इस समय जिस पासपोर्ट के बल पर देश-दुनिया की सैर कर रहे हैं या आतंकियों के साथ मेल-मिलाप कर रहे हैं, वो उन्‍हें बीमारी के इलाज के चलते दिया गया था। जी हां यासीन मलिक पिछले कई सालों से बीमार चल रहे हैं और इस वजह से हाल ही में यासीन दो बार लंबे समय के लिये अमेरिका भी जा चुके हैं। एक समय में आतंकवादी रहे यासीन मलिक को देश से बाहर जाने की इजाजत आसानी से नहीं मिलती है, इसके लिये उन्‍हें भारत सरकार को सूचित करना होता है, कि वो किस काम से बाहर जा रहे हैं। अगर कागजी दस्‍तावेजों की बात करें तो यासीन मलिक इलाज कराने के लिये दुनिया के किसी भी कोने में जा सकते हैं, लिसे के लिये भारत सरकार ने उन्‍हें पासपोर्ट मुहैया कराया हुआ है। यह पासपोर्ट उन्‍हें परिवार की ओर किये गये विशेष आग्रह पर मिला। लेकिन जिस तरह वो सईद के साथ उठते-बैठते नजर आ रहे हैं, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि वो भारत द्वारा दी जा रही सुविधाओं का नाजायज़ फायदा उठा रहे हैं।

Updated : 13 Feb 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top