चेन्नई | तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा है कि भारतीय मछुआरों पर बिना उकसावे के हमले करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई समाप्त करने के लिए श्रीलंका सरकार पर दबाव बनाया जाए और इस तरह के हमले अगले महीने दोनों पक्षों के मछुआरा समुदायों के प्रतिनिधियों के बीच प्रस्तावित वार्ता के लिए अनुकूल माहौल नहीं बनने देंगे। मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा है कि जहां राज्य सरकार भारत और श्रीलंका के मछुआरों के बीच बातचीत सुगम बनाने में सुलह का रास्ता अपना रही है वहीं यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे मछुआरों पर हमले और उन्हें बंधक बनाने के मामलों में कमी नहीं आई है। जयललिता ने 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि इस तरह के हमले जारी रहने और बंधक बनाने से दोनों देशों के मछुआरा संघों के स्तर पर किसी सार्थक बातचीत के लिए सुखद माहौल नहीं बनेगा। इसलिए मैं दोहराना चाहूंगी कि भारत सरकार को सख्त रख अपनाना चाहिए और श्रीलंका सरकार पर इस तरह के बिना उकसावे के हमलों और गिरफ्तारियों को समाप्त करने के लिए दबाव बनाना चाहिए।
पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा है कि दोनों देशों के मछुआरा समुदाय के प्रतिनिधियों के बीच यहां 20 जनवरी को बातचीत के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर खबरों के मुताबिक केंद्र भी सहमत है। फिर भी केंद्र से औपचारिक पुष्टि का इंतजार है। श्रीलंकाई नौसेना द्वारा 28 और 29 दिसंबर को पुथुकोट्टई और रामनाथपुरम जिलों से 40 मछुआरों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों ने राज्यभर के मछुआरा समुदाय में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।
Latest News
- अमित शाह ने अरुणाचल को दी सौगात, कहा- पूर्वोत्तर का आठ साल में जो विकास हुआ, वह 50 साल में नहीं हुआ
- हवाई सेवाओं के विस्तार से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मिलेगी मददः सिंधिया
- ग्वालियर में खुलेगा निजी मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री ने किया देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस का भूमिपूजन
- सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, 5 हजार श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
- गणपति स्वामी के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री, कहा - योग और युवा भारत की पहचान
- मप्र में पेट्रोल 10 रुपये सस्ता, डीजल के दाम भी करीब 8 रुपये हुए कम
- काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत का ऐलान, ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा के लिए करेंगे दावा
- प्रधानमंत्री ने थॉमस और उबर कप के भारतीय बैडमिंटन दल से की मुलाकात
- सपा की फूट आई सामने, अखिलेश ने बुलाई विधानमंडल की बैठक, आजम खान ने बनाई दूरी
- हवाई सेवा में लगा एक ओर पंख, शुरू होंगी जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच हवाई सेवाएं

मछुआरों पर हमला: जयललिता ने पीएम को लिखा पत्र
X
X
Updated : 2013-12-31T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire