Home > Archived > दिल्ली में भाजपा का घोषणापत्र जारी

दिल्ली में भाजपा का घोषणापत्र जारी

दिल्ली में भाजपा का घोषणापत्र जारी
X

नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी ने चार दिसंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी अपने घोषणापत्र में समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर वादें किये है। इसमें बढ़ती महंगाई पर कम करने पर ध्यान दिया गया है। पार्टी ने सत्ता में आने पर बिजली शुल्क 30 प्रतिशत कम करने, सब्सिडी सिलेंडरों की संख्या बढ़ाकर 12 किए जाने, बुजुर्गों, विधवाओं की पेंशन राशि 2000 रुपये करने और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की घोषणा की। भाजपा ने यमुना को पूरी तरह प्रदूषित मुक्त कराने और समाचार पत्र वितरकों को एक साइकल मुफ्त देने की घोषणा की है। चार दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में घोषणापत्र को जारी करते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि सत्ता में आने पर पार्टी सब्जियों की आसमान छूती कीमतों को 30 दिन में काबू में करेगी। सबको स्वच्छ और पूरा पानी मुहैया कराया जाएगा।
इस मौके पर लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी नितिन गडकरी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार मल्होत्रा मौजूद थे।

Updated : 26 Nov 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top