विशाखापट्नम। पहले वनडे में मिली शानदार जीत के बाद मजबूत हौंसलों वाली भारतीय टीम जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के लिये मैदान उतरेगी तो उसका लक्ष्य सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमाना होगा। हालांकि, तीसरा वनडे मैच भी खेला जायेगा। लेकिन, टीम इंडिया कल ही जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाने का भरकस प्रयास करेगी।
टीम वेस्टइंडीज को कोच्चि में छह विकेट से हराकर पहले ही 1-0 की बढत बना चुकी है और यदि वह रविवार को दूसरा मैच भी जीत जाती है तो उसे तीन मैचों की सीरीज मे 2-0 की अपराजेय बढत मिल जायेगी।
Updated : 2013-11-23T05:30:00+05:30
Next Story