Home > Archived > प्रशांत भूषण ने सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगी

प्रशांत भूषण ने सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगी

प्रशांत भूषण ने सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगी
X

नई दिल्ली | वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सर्वोच्च न्यायालय से बुधवार को माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि वह न तो न्यायालय की गरिमा को कम करना चाहते थे, न ही न्यायाधीशों को चोट पहुंचाना चाहते थे। न्यायालय ने उनकी माफी स्वीकार कर ली है।
उल्लेखनीय है कि प्रशांत भूषण ने अपनी एक टिप्पणी में कहा था कि सर्वोच्च न्यायालय महान्यायवादी जी.ई.वाहनवती के खिलाफ कार्यवाही करने से हिचकिचा रहा है। प्रशांत की इस टिप्पणी पर सर्वोच्च न्यायालय ने सख्त आपत्ति जताई थी।
कोयला आवंटन में हुई अनियमितता के मामले की सुनवाई कर रही सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर.एम.लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ ने भूषण के इस बयान के बाद इस विवाद को यहीं दफन कर दिया। भूषण ने कहा, "मेरे मन में न्यायालय के लिए बेहद सम्मान है और अगर मेरे बयान से न्यायालय को दुख हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं।"
सुनवाई की शुरुआत में न्यायमूर्ति लोढ़ा ने कहा कि जब एक समाचार पत्रिका में भूषण के एक साक्षात्कार के अंश के बारे में उन्हें जानकारी हुई, उन्हें तकलीफ हुई। यह तकलीफ और ज्यादा इसलिए हुई क्योंकि यह बयान एक वकील और भूषण की तरफ से आया था। 

Updated : 20 Nov 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top