Home > Archived > पाक सेना ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

पाक सेना ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

पाक सेना ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
X

श्रीनगर । पाकिस्तानी सेना ने आज फिर पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम क्षेत्रों में गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी गोले दागे।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह 5 बज कर 10 मिनट से भिंभर गली सब-सेक्टर के गंभीर इलाके में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम इलाकों में स्वचालित हथियारों और छोटे अस्त्रों से गोलीबारी की। पल्टा ने बताया कि सीमा रेखा की निगरानी कर रहे भारतीय सैनिकों ने उसी तरह के हथियारों से जवाबी कार्रवाई की। इससे दोनों तरफ से गोलीबारी का सिलसिला शुरु हुआ जो सुबह तकरीबन सात बजे तक चलता रहा। राहत की खबर यह रही कि पाकिस्तानी गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। इससे पहले पाकिस्तान रेंजर्स ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे एक भारतीय सीमा चौकी पर कल हमला किया था। बीएसएफ ने उसपर जवाबी कार्रवाई की थी। जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से इस साल संघर्षविराम के उल्लंघन की तकरीबन 150 घटनाएं हुई जो पिछले आठ साल में अधिकतम है।

Updated : 29 Oct 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top