Home > Archived > मुजफ्फरनगर दंगे का बदला था पटना सीरियल ब्लास्ट!

मुजफ्फरनगर दंगे का बदला था पटना सीरियल ब्लास्ट!

मुजफ्फरनगर दंगे का बदला था पटना सीरियल ब्लास्ट!
X

नई दिल्‍ली । संदिग्‍ध ने पूछताछ के दौरान बताया कि पटना में हुए बम धमाके मुजफ्फरनगर दंगे का बदला था। यह खुलासा गिरफ्तार संदिग्‍ध इम्तियाज ने पुलिस पूछताछ के दौरान किया। पुलिस बम ब्‍लास्‍ट के बारे में लगातार जांच में लग गयी है। इधर गृहमंत्रालय के हवाले से खबर है कि बम ब्‍लास्‍ट की आशंका को लेकर पहले ही अलर्ट कर दिया गया था । केवल बिहार सरकार को ही नहीं बल्कि पूरे देश में अलर्ट कर दिया गया था। गृहमंत्रालय की ओर से यह अलर्ट 24 सितंबर को ही कर दी गयी थी।  मंत्रालय ने पहले ही मोदी को लेकर सभी राज्‍यों को आगाह कर दिया गया था, सूत्रों के हवाले से यह खबर भी है कि गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकियों से खतरा है। गृहमंत्रालय की ओर से पहले ही बताया गया था कि रैली में खतरा हो सकता है। खतरे को देखते हुए ही सुरक्षा दोगुनी की गयी थी। इस खबर के बाद बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर सुरक्षा में हुए चुक के लिए सवाल खड़े हो गये हैं। नीतीश ने धमाके के बाद कहा था कि उन्‍हें खतरे की आशंका नहीं थी।
गौरतलब हो कि कल पटना में आठ सीरियल बम ब्‍लास्‍ट हुए, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी। कल पटना में मोदी की हुंकार रैली थी और रैली में भाग लेने के लिए लाखों लोग गांधी मैदान में मौजूद थे।


Updated : 28 Oct 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top